Fatehabad News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जाखल निवासी मास्टर की मौत

0
211
Master died after being hit by an unknown vehicle
(Fatehabad News) जाखल। जाखल के साथ सटे पंजाब के गांव चूलड के समीप सड़क दुर्घटना में जाखल निवासी निजी स्कूल के संचालक की दर्दनाक मृत्यु हो गईं है। मृतक स्कूल संचालक की पंजाब क्षेत्र में कृषि भूमि भी है। खेतों में काम निपटा कर रोजाना की तरह वो सोमवार रात को अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया।

जाखल से सटे पंजाब क्षेत्र में हुआ हादसा, अज्ञात वाहन चालक खिलाफ़ मामला दर्ज

इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पंजाब के संगरूर जिला के अंतर्गत चोटिया चौकी पुलिस व राहगीरों ने उसे गंभीरवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से टोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर ही अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, परिजनों को सौंप दिया है।  शहर की नई बस्ती, वार्ड नंबर 9 के निवासी पवन कुमार उर्फ लटूरी मास्टर के चचेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि उनके भाई पवन कुमार लगभग 30 वर्षों से जाखल के साथ सटे पंजाब के संगरूर जिला के गांव कालिया में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहें थे। इसके साथ ही कालिया गांव में ही जमीन ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी का कार्य भी करते थे। बताया गया है कि अपना खेती बाड़ी का कार्य निपटाकर रोजाना की तरह वो सोमवार रात करीब 8 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। जाखल पहुंचने से करीब डेढ़ किमी पहले ही बुढलाडा जाखल मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज पर गांव चूलड़ के पास बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में कार्यवाही कर रही पंजाब के संगरूर जिला के अंतर्गत चोटिया पुलिस चौकी के प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक पवन के चचेरे भाई जितेंद्र के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मृतक के घर पर पसरा मातम

पवन कुमार उर्फ लटूरी मास्टर की अचानक से सड़क हादसे में हुई मृत्यु के बाद उसके घर में मातम पसरा है। पवन का 23 वर्षीय बेटा कुणाल दिल्ली में एक निजी बैंक में नौकरी करता है, वहीं उसकी 18 वर्षीय बेटी पढ़ाई कर रहीं है। इस दुखदायक समाचार के बाद परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : भजन मंडली कलाकारों ने गांव-गांव जाकर कर रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

 यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सरकारी योजना का लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए : उपायुक्त राहुल नरवाल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : व्यायामशाला में जाकर नशे को लेकर युवाओं को किया जागरूक : मदन चौहान