मुख्यमंत्री 30 को रतिया में, मनेगा शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस

0
388
Martyr Udham Singh's Sacrifice Day
Martyr Udham Singh's Sacrifice Day

गुरदेव सिंह, Fatehabad News:
महान स्वतंत्रता सेनानी और युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 30 जुलाई को एक कार्यक्रम होगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा ने बताया कि रतिया की अनाजमंडी में 30 जुलाई 10 बजे मुख्यमंत्री मनोहरलाल बतौर मुख्यवक्ता शिरकत करेंगे।

बलदेव ग्रोहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीनी गुरु बाबा ब्रह्मदास जी महाराज भी प्रवचन करेंगे। बलदेव सिंह ग्रोहा ने श्रद्धालुओं व आम नागरिकों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें तथा शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री के विचारों को सुनें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.