(Fatehabad News) डबवाली। हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मसीतां गांव में जे अनेक परिवारों को कांग्रेस में शामिल करवाया। शामिल हुए परिवारों का विधायक सिहाग ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत करते हुए पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से काम करने हेतु विधायक सिहाग को आश्वस्त किया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद एक किसान ने विधायक अमित सिहाग के समक्ष गांव के हालात बयां करते हुए बताया कि ग्रामीण आंचल में सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है और जोहड के नाम पर किए गए विकास कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार सरेआम दिख रहा है। किसान ने विधायक को बताया कि गांव पूरी तरह से नशे का हब बन चुका है और अब हमें केवल आपसे ही आस है और आपसे ही उम्मीद है कि कांग्रेस सरकार बनते ही आप इन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करोगे। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक अमित सिहाग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक प्रजातांत्रिक पार्टी है, जिसमें बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग की सुनवाई होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही ग्रामीण साथी द्वारा बताई गई उपरोक्त सभी समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा। विधायक ने कहा कि उन्होने जवानी बचाओ किसानी बचाओ के नारे से चुनाव लडा था और उन्होंने जिस प्रकार से सिंचाई व्यवस्था की बेहतरी हेतु तथा नशे पर अंकुश लगाने की दिशा में डबवाली को पुलिस जिला बनवाकर प्रयास किया उसी प्रकार से कांग्रेस सरकार बनते ही बड़े स्तर पर जवानी और किसानी बचाने के लिए काम किए जाएंगे।