गुरदेव सिंह, Fatehabad News:
शहर का माजरा रोड बुधवार को बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। मौका था माजरा रोड से डाक कांवड़ की रवानगी का। माजरा रोड स्थित देवी मंदिर से युवाओं का जत्था आज 14वीं डाक कांवड़ लेने के लिए फतेहाबाद से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।
समाज सेवी ने दिखाई हरी झंडी
इस जत्थे को शहर के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व पार्षद वीरेंद्र एडवोकेट ने रवाना किया। कांवड़ लाने के लिए युवाओं में जोश नजर आया। विरेन्द्र एडवोकेट ने इन युवाओं के साथ पहले मंदिर में शिवलिंग पर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और बाद में हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए अपनी यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही, जिन्होंने शिव भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया।
शिवभक्तों को रवाना करते हुए वीरेंद्र एडवोकेट ने कहा कि सावन का महीना शिवभक्ताओं के लिए बेहद खास होता है। इस पूरे माह शिवभक्त भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। उन्होंने कहा कि सावन माह की कांवड यात्रा का अपना ही महत्व है।
शिव कांवड़ियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए पवित्र गंगा का जल कांवड़ में भरकर महाशिवरात्रि के दिन इस जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने कांवड़ के लिए रवाना होने वाले शिवभक्तों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कांवड यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर बलबीर नाथ, कृष्ण नाथ, चन्द्रभान पार्षद, पंछीराम पार्षद, तिलक राज, सन्नी, सुखराज, पंडित नेतराम, शांति, कुलवंत सिंह, राजू, अमन, सुमित, संदीप सहित काफी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत