(Fatehabad News) बवानीखेड़ा। हल्का बवानीखेड़ा के सबसे बड़े एवं ऐतिहासिक गांव धनाना के ऐतिहासिक बंगला में किसान-मजदूर यूनियन की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में जाटु खाप के अंतर्गत आने वाले 12 गांवों सुखपुरा, जताई, धनाना, तालु, मुुंढ़ाल, बड़ेसरा, मिताथल, घुसकानी, तिगड़ाना, भैणी ठाकरान, भैणी जाटान, कुंगड़, जाटु लोहारी आदि के ग्रामीणों ने भाग लिया। महापंचायत की अध्यक्षता किसान-मजदूर यूनियन के जिला अध्यख होशियार सिंह जताई ने की। महापंचायत के संयोजनकर्ता किसान नेता कृष्ण फौजी धनाना रहे।
12 गांवों की महापंचायत ने कांग्रेस से की डा. राजू मेहरा जताई को बवानीखेड़ा से उम्मीदवार घोषित करने की मांग
इस दौरान खाप नेता कुलदीप धनाना, रामेहर सरपंच, यशवंत सरपंच, राजेश सरपंच, सतबीर बीडीसी, सतबीर प्रधान, दलबीर नंबरदार, सुखबीर चौपड़ा, किसान नेता कामरेड राजेश कुंगड़, विनोद जांगड़ा, डा. दलबीर आदि ने अपने विचार रखे और सर्व समति से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के हरियाणा के राज्य आयुक्त डा. राजू मेहरा जताई को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस से मांग की कि विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से डा. राजू मेहरा जताई को उम्मीदवार घोषित करें। वक्ताओं ने कहा कि उपरोक्त गांवों के 60 हजार वोट है। ऐसे में वे मांग करते है कि इस बार इस विधानसभा क्षेत्र से किसी युवा एवं ऊर्जावान युवा को उम्मीदवार घोषित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डा. राजू मेहरा जताई पिछले लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है तथा बवानीखेड़ा हल्के की हर समस्या से भली-भांति वाकिफ है। वक्ताओं ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी डा. राजू मेहरा जताई को बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित करती है तो यहां से कांग्रेस की जीत निश्चित है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के राज्य आयुक्त डा. राजू मेहरा जताई ने सभी मौजिज लोगों का धन्यवाद किया और सभी को विश्वास दिलाया कि वे सभी लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और सभी गांवों ने उन्हे जो मान-सम्मान दिय, उसको वे हमेशा याद रखेंगे।