Fatehabad News : लायंस क्लब रतिया सिटी ने की गौमाता के लिए हरे चारे व सवामणी की सेवा

0
203
Lions Club Ratia City served green fodder and food to mother cow.
लायंस क्लब रतिया सिटी ।
(Fatehabad News) रतिया । लायंस क्लब रतिया सिटी सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है 1 जुलाई से नया लॉनिस्टिक वर्ष शुरू हो गया है इस वर्ष 51प्रोजेक्ट लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसी कड़ी में अब तक तीन प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है क्लब के सचिव गोपालचंद कुलरियाँ ने बताया कि आज श्री गुरु नानक गौशाला रतिया में सवा मनी व हरा चारा की सेवा की गई क्लब के अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने अनुरोध किया के सभी सदस्य अपना जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ या अपने किसी बुजुर्ग की पुण्यतिथि पर ऐसे कार्य क्लब के माध्यम से जरूर करें इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष विपन बंसल उपाध्यक्ष जीवन रहेजा वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम मेहता डॉक्टर सोमचंद गोयल अनु ढुकिया आदि उपस्थित रहे।