(Fatehabad News) रतिया। लायंस क्लब रतिया सिटी समाज सेवा के कार्यों में सदा अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है क्लब के सचिव लायन गोपाल चंद कुलरियाँ ने बताया कि यह क्लब 1998 में स्थापित हुआ था तभी से लेकर आज तक यह क्लब समाज सेवा के कार्य भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में करता आ रहा है क्लब के प्रधान प्रदीप बंसल ने बताया कि इस वर्ष 51 सेवा प्रोजेक्ट का लक्ष्य रखा गया है जिसके अंतर्गत आज दसवें प्रोजेक्ट में एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल दिया गया 11वीं प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल मां की रसोई में लंगर सेवा की जाएगी और 12वीं प्रोजेक्ट के अंतर्गत 15 अगस्त को ट्री प्लांटेशन होगा इस अवसर पर पूर्व सचिव लायन राजू अरोड़ा भी उपस्थित थे।