(Fatehabad News) रतिया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के मिड़ल ब्रांच में लांयस क्लब रतिया सिटी द्वारा शुक्रवार को नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बुढलाडा रोड पर गैंस एजेंसी समीप स्थित जिंदल सुपर स्पेशलिस्ट डेंटल क्लिनिक एंड़ इंप्लीमेंट सेंटर के डाॅ.दंपति गौरव जैन व सुरूचि तनेजा ने लगभग 300 छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की। चिकित्सकों ने बच्चों को चॉकलेट,मिठाई और आइसक्रीम खाने के बाद ब्रश करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्हें बताया कि दांतों को कैसे साफ और मसूड़ों को कैसे स्वस्थ रखें। वहीं बच्चों को नियमित रूप से दांतों की देखभाल के लिए चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। सर्वप्रथम डॉ.दंपति गौरव जैन को लायन खेमचंद मोंगा व डॉ.सरुचि तनेजा को लायन विजय ग्रोवर ने अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर लायंस क्लब रतिया सिटी सचिव लायन गोपाल चंद कुलरियाँ ने बताया कि यह हमारा इस वर्ष का 13वां प्रोजेक्ट है। इस माह के अंत तक 15 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए जाएंगे और 31 मार्च तक 51 प्रोजेक्ट किए जाएंगे।
शिविर में डाॅ. दंपति गौरव जैन व सुरूचि तनेजा ने अपनी सेवाएं दी
कल्ब के अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने कहा कि डाॅ.दंपति कल्ब के साथ मिलकर पिछले कई बर्षों से निःशुल्क् सेवाएं दे रहे है। इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष लायन खेमचंद मोंगा ने बताया कि इस इलाके में बच्चों के दांतों में बहुत सारी बीमारियां हैं,जिसको मद्दे नजर रखते हुए स्कूल में यह शिविर लगाया गया ताकि बच्चें जागरूक होकर अपने दांतों का ख्याल रखें। क्लब के उपाध्यक्ष जीवन रहेजा ने बताया कि इस शिविर में लायन खेमचंद मोंगा की ओर से प्रत्येक बच्चे को एक-एक ब्रुश और पेस्ट निःशुल्क वितरित किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लायन विजय ग्रोवर ने बताया कि क्लब हर वर्ष 4 से 5 लख रुपए तक के सेवा कार्य करता है और यह सारा खर्च क्लब सदस्य खुद करते हैं। उन्होंने स्कूल ब्रांच के इंचार्ज श्री राजेश जी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ.नायब सिंह मंडेर और अन्य स्टाफ के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष लायन विपिन बंसल,उपाध्यक्ष लायन हरवीर जोड़ा,सर्विस प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सुखचरण दास अरोड़ा,वरिष्ठ सदस्य लायन वीरभान बंसल,लायन राजू अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। अंत में स्कूल इंचार्ज राजेश ने क्लब के कामों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कल्ब का आभार व्यक्त किया।