(Fatehabad News) रतिया। फर्स्ट लेडी गवर्नर मैडम सुधा कामरा के नेतृत्व में प्रथम सेवा सप्ताह सेव द नेचर के अंतर्गत निशुल्क प्रदूषण जांच कैंप का आयोजन किया गया क्लब के सचिव गोपाल चंद कुलरियाँ ने बताया कि क्लब समाज सेवा के कार्यों में सदा अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी कड़ी के अंतर्गत आज अशोका आयल कंपनी के पेट्रोल पंप पर 73 वाहनों का प्रदूषण चेक किया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि अपने वाहनों को प्रदूषण रहित बनाए सदा समय पर इनकी सर्विस करवाते रहें ताकि इनमें से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड और दूसरी विषैली गैसे वातावरण को प्रदूषित न कर सके इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष विपिन बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरवीर जोड़ा उपाध्यक्ष जीवन रहेजा वरिष्ठ सदस्य वीरभान बंसल राजकुमार खंडू सुखचरन  दास अरोड़ा खेमचंद मोंगा आदि उपस्थित रहे।