Fatehabad News : लायंस कल्ब रतिया सिटी द्वारा इलेक्ट्रोपैथी द्वारा सर्वाइकल व जोड़ों के दर्दों का निशुल्क कैम्प का शुभारंभ
(Fatehabad News) रतिया। लायंस क्लब रतिया सिटी नें अपने सेवा कार्य आगे बढ़ाते हुए आज लायन भवन टोहाना रोड रतिया में इस माह के नोवें कैंप का आगाज किया क्लब प्रधान लायन प्रदीप बंसल ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी द्वारा सर्वाइकल व जोड़ों के दर्दों का निशुल्क इलाज शुरू कर दिया गया है यह कैंप 30 जुलाई तक सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक जारी रहेगा इस कैंप में किसी भी दवाई का उपयोग नहीँ किया जा रहा दो-तीन मिनट की इलेक्ट्रोपैथी से ही तुरंत आराम मिलने लगता है क्लब के उपाध्यक्ष लायन हरबीर जौड़ा ने आह्वन किया कि अधिक से अधिक लोग आकर इस कैंप का लाभ उठाएं इस कैंप में हिसार से डॉक्टर विनोद कुमार अपनी सेवाएं निशुल्क दे रहे हैं इस अवसर पर क्लब सचिव लायन गोपाल चंद कोषाध्यक्ष लायन विपिन बंसल वरिष्ठ सदस्य लायन डॉक्टर नरेश जिंदल लायन दर्शन सिंगला आदि उपस्थित रहे।