Fatehabad News : जिला में 12 से 21 नवंबर तक किया जाएगा कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन : सीजेएम गायत्री

0
41
Legal awareness programs will be organized in the district from 12 to 21 November: CJM Gayatri
सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव गायत्री।
  • पैनल अधिवक्ता करेंगे नालसा व हालसा की स्कीमों बारे जागरूक, शैड्यूल जारी

(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला (हालसा) के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के द्वारा लोगों में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) व हालसा की विभिन्न स्कीमों की जानकारी देने के लिए 12 से 21 नवंबर तक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं की ड्यूटी निर्धारित कर शैड्यूल जारी किया गया है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव गायत्री ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला में 12 से 21 नवंबर तक कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सीजेएम गायत्री ने बताया कि 12 नवंबर को जीएचएस बोसवाल में अधिवक्ता सुभाष चंद्र जांगू, 13 नवंबर को जीएचएस धारनिया में अधिवक्ता सिद्धार्थ भोला, 14 नवंबर को जीएमएसएसएसएस भूना में अधिवक्ता सुमन लता, 16 नवंबर को जीएचएस भोडा होसनाक में अधिवक्ता पियूष बत्तरा, 18 नवंबर को जीजीएसएच किरढान में अधिवक्ता श्वेता रानी, 19 नवंबर को जीएसएसएस भट्टू मंडी में अमन भट्टी, 20 नवंबर को जीएसएसएस भूथन कलां में अधिवक्ता विनोद कामरा तथा 21 नवंबर को जीएचएस खैराती खेड़ा में अधिवक्ता नवीन कुमार द्वारा हालसा व नालसा की विभिन्न स्कीमों बारे जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने किया सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य की प्रतिमा का अनावरण