Fatehabad News :लक्ष्य ने नेशनल में जीता सिल्वर

0
109
लक्ष्य ने नेशनल में जीता सिल्वर
लक्ष्य ने नेशनल में जीता सिल्वर

(Fatehabad News) टोहाना। भूना रोड़ स्थित सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल के छात्र लक्ष्य ने स्कूल फैडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित खेलों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। लखनऊ में आयोजित लंबी कूद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लक्ष्य ने यह कारनामा कर दिखाया। संस्थान की मुख्य प्रशासक डाॅ. श्रेया सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए कोच संदीप सिंह, परमवीर, बलबीर ंिसंह व अमित का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि जैसा कि टोहाना निवासियों को पता है कि सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल टोहाना का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां स्पोर्ट्स की सबसे ज्यादा सुविधाएं मौजूद है।

जिसका लाभ उठाकर स्कूल के विद्यार्थी हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। प्राचार्या मारियालीन लूईस ने कहा कि यह उपलब्धि टोहाना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। नेशनल में सिल्वर हासिल कर लक्ष्य ने अपने माता-पिता, स्कूल तथा टोहाना क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। उप प्राचार्या कुलदीप कौर ने बताया कि लक्ष्य की इस उपलब्धि पर टोहाना आगमन पर संस्थान की मुख्य प्रशासक डाॅ. श्रेया सिंह, प्राचार्या मारियालीन लूईस व स्पोर्टस स्टाफ द्वारा लक्ष्य का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी