Fatehabad News : सैनी को दोबारा सीएम व गंगवा को कैबिनेट मंत्री बनाने पर मताना में बांटे गए लड्डू

0
148
fatehabad news in hindi, news in hindi, daily fatehabad news, latest fatehabad news, breaking fatehabad news, google news, fatehabad news headlines, fatehabad news headlines in hindi, online hindi news, hindi newspaper, live hindi news, hindi news
  • कुम्हार समाज को 37 साल बाद कैबिनेट मंत्री का पद मिला, भाजपा ने : दलबीर वर्मा मताना

(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा में दूसरी बार ओबीसी वर्ग से नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने और कुम्हार समाज से रणबीर गंगवा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। गांव मताना में आज सरपंच एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष एडवोकेट दलबीर वर्मा मताना के नेतृत्व में गांव में समाज के लोगों द्वारा लड्डू बांटे गए। दलबीर वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से भी मिला और उन्हें बधाई दी।

इससे पहले 1987 में कुम्हार समाज से प्रो. परमानंद वर्मा को चौटाला सरकार में मंत्री बनाया गया था

सरपंच दलबीर वर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा ने सदैव समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। नायब सिंह सैनी को सीएम और रणबीर गंगवा को कैबिनेट मंत्री बनाकर भाजपा ने ओबीसी समाज को सम्मानित करने का काम किया है, जिसके लिए समाज भाजपा का आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले 1987 में कुम्हार समाज से प्रो. परमानंद वर्मा को चौटाला सरकार में मंत्री बनाया गया था। इसके बाद समाज से विधायक तो कई बने लेकिन मंत्री पद नहीं मिला। आज 37 साल बाद कुम्हार समाज को कैबिनेट मंत्री का पद देकर भाजपा ने समाज को सम्मानित किया है।

सरपंच दलबीर वर्मा ने कहा कि गांव मताना में भाजपा शासनकाल में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए हैं। हाल ही में नई सरकार द्वारा जारी किए गए परिणाम में गांव के 6 बच्चे नौकरी के लिए चयनित हुए हैं, जोकि गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पिछले 10 सालों में गांव मताना में 50 से अधिक बच्चे सरकारी नौकरी लग चुके हैं।

सरपंच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी नई सरकार के कार्यकाल में गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सूरत सिंह, पंच पूनम खटक, पंच राजेश वर्मा, अनिल वर्मा, राधेश्याम डागर, राजकौर तानान, रमेश वर्मा, इन्द्र वर्मा, भूरा नाई, सावित्री देवी, गुड्डी देवी, हरदयाल सिंह, रामप्रसाद, धर्मपाल निराणियां सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : डीएससी वर्गीकरण का लाभ उठाएं समाज के लोग, बच्चों को अवश्य करें शिक्षित : सुनीता दुग्गल