Fatehabad News : भाविप फतेहाबाद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित

0
127
Know India competition organized by Bhavip Fatehabad
भारत विकास परिषद फतेहाबाद शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के मुख्यातिथि ब्राहमण सभा के अध्यक्ष रामनिवास शर्मा को सम्मानित करते भाविप पदाधिकारी।
  • भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों से ही आने वाली पीढिय़ों तक सांस्कृतिक विरासत सौंपनी संभव : रामनिवास शर्मा
  • कनिष्ठ वर्ग में सीनियर सैकेंडरी स्कूल भिरडाना तो वरिष्ठ वर्ग में रामसेवा समिति ने मारी बाजी

(Fatehabad News) फतेहाबाद। भारत विकास परिषद फतेहाबाद शाखा की ओर से स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला में शाखास्तरीय भारत को जानो प्रश्र मंच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ब्राहमण धर्मशाला के अध्यक्ष रामनिवास शर्मा थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव संस्कार कैलाश शर्मा ने की जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनपीसीआइएल के चीफ इंजीनियर एचके निगोटिया, मेडिकल कालेज अग्रोहा की प्रोफेसर डा. ज्योति शर्मा, समाजसेवी सत्यनारायण खेपड़ थे।

भाविप द्वारा आयोजित इस भारत को जानो प्रतियोगिता में फतेहाबाद की कुल 31 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके अरोड़ा ने भारत विकास परिषद एवं इसके द्वारा करवाए जा रहे समाजसेवी कार्यों का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिमी प्रांत के संरक्षक सीपी अहूजा, वाइस चेयरमैन राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता केके अरोड़ा, भारत विकास परिषद जिला फतेहाबाद अध्यक्ष राकेश मखीजा , विजय जग्गा, कृष्ण ग्रोवर बंटी भी शामिल हुए।

फतेहाबाद शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष अंकित शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया जबकि सचिव एडवोकेट योगेश मेहता ने कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख पुनीत बंसल, भीम नारंग, नीलम मेहता व अंशुल शर्मा रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यातिथि रामनिवास शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद आज की युवा पीढ़ी में भारतीयता एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के संस्कार भर रही है। ऐसा कार्य बहुत कम समाजसेवी संस्थाएं कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के कार्यक्रमों को और बढ़ाया जाए तो आने वाले समय में भी हमारी सभ्यता और संस्कृति को समृद्ध रखा जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनपीसीआइएल के चीफ इंजीनियर एचके निगोटिया ने भी भाविप के समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए एनपीसीआइएल की ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। अग्रोहा मेडिकल कालेज की प्रोफेसर डा. ज्योति शर्मा एवं डा. उमेश शर्मा ने भी भारत विकास परिषद के साथ सालों पुराने अपने संबंधों को याद करते हुए विभिन्न संस्मरणों के बारे में बताया। समाजसेवी सत्यनारायण खेपड़ ने भी अपने संबोधन के दौरान भारत विकास परिषद की तर्ज पर समाज के सभी तबकों को राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखने का आह्ववान किया।

इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को सहभागिता पुरुस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद फतेहाबाद शाखा के अध्यक्ष अंकित शर्मा, सचिव योगेश मेहता एडवोकेट, महिला प्रमुख लवलीन सरदाना, सोनिया अरोड़ा, पुनीत बंसल, दीपक प्रजापति , रितु प्रजापति , उमेश गुप्ता, सुधीर गोयल , संदीप बंसल, नीलम मेहता, सुनैना गुप्ता,सरिता गुलाटी, पूजा बंसल , मोनिका शर्मा , राजीव मक्कड़, सुरेंद्र शर्मा, व अमित रूखाया भी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविरों में आमजन की शिकायतों किया जाता है शीघ्र समाधान