Fatehabad News : बिजली सम्बंधी समस्याओं को लेकर किसान सभा ने किया एसडीओ कार्यालय का घेराव

0
254
Kisan Sabha gheraoed the SDO office over electricity related problems
भूना में बिजली निगम एसडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते किसान।
  • कामों को लेकर बिजली घर के चक्कर लगाने को मजबूर हैं किसान : रामस्वरूप ढाणी गोपाल
(Fatehabad News) फतेहाबाद। बिजली सम्बंधी समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा, तहसील कमेटी भूना द्वारा आज बिजली निगम एसडीओ के कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के ढुलमुल रवैये पर रोष जताते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता सभा के भून प्रधान मुंशीराम ने की वहीं जिला कमेटी की तरफ से जिला उपप्रधान कामरेड रामस्वरूप ढाणी गोपाल, पूर्व जिला पार्षद ने भी भाग लिया। किसान सभा कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए किसान बिजली निगम कार्यालय पहुंचे और एसडीओ को मांग पत्र सौंपा। एसडीओ ने किसानों को इन समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

भुना बिजली घर में उपभोक्ताओं को बहुत परेशान किया जा रहा

किसान सभा ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान सभा दोबारा बिजली घर का घेराव करने को मजबूर होगी। किसान नेता रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने कहा कि भुना बिजली घर में उपभोक्ताओं को बहुत परेशान किया जा रहा है। यहां पर लोग काम करवाने के लिए चक्कर काटते रहते है लेकिन अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। यहां तक महकमे की गलती से लोगों को जुर्माना लगाया जाता है और 2-2 साल तक चक्कर काटने के बाद भी बिल ठीक नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों के अलावा मकान की तरफ बिजली खंबे के टेढ़ा हो जाने, ट्यूब्वैल का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर उसे बदलवाने के लिए भी लोगों को बिजली घर के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां किसानों से पैसे लेकर ही काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि दिसम्बर 2023 तक जिन किसानों ने कनेक्शन के लिए पैसे भरे है, उनको कनेक्शन दिया जाएगा परंतु यहां अभी तक इन किसानों को कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं, जिससे इन किसानों में काफी रोष है। एसडीओ को सौंपे मांग पत्र में सभा ने मांग की है कि जिन किसानों ने 2023 से पहले सिक्योरिटी भर रखी हैं, उन किसानों के लंबित ट्यूब्वैल कनैक्शन तुरंत जारी किए जाए। किसानों पर लगाए गए जुर्माने की ठीक किया जाए। ट्यूब्वैल खराब होने पर उसे शिफ्ट करने पर कोई चार्ज न लिया जाए। घरों के पास टेढ़े हो चुके खंबों को बदलवाया जाए। सभी गांवों में सुचारू बिजली सप्लाई के लिए लोड अनुसार ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाएं। प्रदर्शन में तहसील सचिव सोमनाथ, मा. ओमप्रकाश, कामरेड बलबीर सिंह, हवा सिंह, सुभाष सहित काफी संख्या में किसानों व आम लोगों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : विस चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर ट्रैफिक पुलिस, नाकाबंदी कर वाहनों की की गई जांच