Fatehabad News : जोसफ़ियन ने टाॅय ट्रेन से किया टोहाना भ्रमण

0
81
जोसफ़ियन ने टाॅय ट्रेन से किया टोहाना भ्रमण
जोसफ़ियन ने टाॅय ट्रेन से किया टोहाना भ्रमण

(Fatehabad News) टोहाना। भूना रोड़ स्थित सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल के किंडर गार्टन के बच्चों ने स्कूल द्वारा ली गई नई टाॅय ट्रेन में टोहाना का भ्रमण किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्या मारियालीन लूईस ने बताया कि सोसायटी की मुख्य प्रशासिका डाॅ. श्रेया सिंह ने जब से स्कूल संभाला है उनकी इच्छा रहती है कि हर दिन स्कूल के बच्चों को कुछ नया दिया जाए।

इसी सोच के तहत उन्होंने स्कूल में पांच टाॅवर वाला नया झूला व बच्चों के लिए टाॅय ट्रेन पटियाला से आर्डर कर बनवाई। उन्होंने बताया कि सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल टोहाना का पहला ऐसा स्कूल हैं जिसने बच्चों के लिए रोड़ पर चलने वाली टाॅय ट्रेन बनवाई है।

जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल टोहाना का पहला ऐसा स्कूल हैं जिसने बच्चों के लिए रोड़ पर चलने वाली टाॅय ट्रेन बनवाई

उप प्राचार्या कुलदीप कौर ने बताया कि बच्चों ने टाॅय ट्रेन में टाऊन पार्क का भ्रमण किया। ट्रेन से बच्चे स्कूल प्रांगण से रतिया बाॅय पास होते हुए नए बने गुरूद्वारा साहिब के सामने से हिसार रोड़ होते हुए टाऊन पार्क पहुचे। टाऊन पार्क में झूलों का आनंद लेने के बाद वापसी में बच्चे कैंची चैक, महर्षि वाल्मिकी चैक, भूना मोड़ से होते हुए स्कूल पहुंचे। बच्चों ने ट्रेन सफर का भरपूर आनंद उठाया। टोहाना भ्रमण पर किंडर गार्टन अध्यापिका रजनी शर्मा, अंजना, प्रीति, कोच परमवीर, अमित व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज गुरविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Realme GT 6 5G फोन पर 6000 रुपये की बचत करें Realme Days Sale

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : कीड़े और सुंडी के कारण 8 एकड़ भूमि में खराब हुई फसल, हल चलाकर किया नष्ट