(Fatehabad News) टोहाना। भूना रोड़ स्थित सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्या मारियालीन लूईस ने बताया कि अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मिलकर जन्माष्टमी महोत्सव पर सुंदर-सुंदर झाकियां बनाई जिसमें श्री कृष्ण का सम्पूर्ण जीवन झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया कि इस दिन भगवान विष्णु धर्म की रक्षा व अधर्म का विनाश करने के लिए आठवें अवतार श्री कृष्ण के रूप में पृथ्वी पर जन्म लिया। उन्हीं के जन्म को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। उप प्रचार्या कुलदीप कौर ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कारावास में वासुदेव व देवकी, वासुदेव श्रीकृष्ण को लेकर यमुना पार करते हुए, श्री कृष्ण और राधा गोपियों के साथ, श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उंगली पर उठाना, कालिया नाग का मर्दन तथा कंस वध की सुदंर-सुंदर झांकिया बनाई। उन्होनें जन्माष्टमी महोत्सव को सफल बनाने वाले अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की सराहना की।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस धारक अपने हथियार करवाएं जमा : एसपी आस्था मोदी