Fatehabad News : जालंधर उपचुनाव परिणाम दल बदलूओं के मुंह पर करारा तमाचा : गिल

0
157
Jalandhar by-election result is a tight slap on the face of party hoppers: Gill
(Fatehabad News) टोहाना। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश संयुक्त सचिव व टोहाना से वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह गिल के नेतृत्व में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोहाना अनाज मंडी में एकत्रित होकर जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई शानदार जीत को लेकर लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। आप पार्टी की जीत को लेकर पार्टी के संयुक्त सचिव सुखविंद्र गिल ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। इस मौके उन्होंने कहा कि आज नेताओं ने राजनीति को व्यापार समझा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब नेता पहले लोगों की सेवा करने व समाजसेवी होने का ढोंग करते हैं, जबकि बाद में जनता की परवाह न कर अपने निजी स्वार्थों के लिए दल-बदल करते हैं।
जनता भी अब ऐसे दल-बदलू नेताओं को भलीभांति समझ चुकी है। जालंधर उपचुनाव में जनता ने ऐसे दल-बदलूओं को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाले विस चुनाव में भी हरियाणा की जनता दल बदलू व स्वार्थी नेताओं को मुंह लगाने वाली नहीं है, क्योंकि जनता अब जान चुकी है कि ऐसे दल-बदलू और स्वार्थी नेताओं को जनता के हितों से कुछ लेना-देना नहीं है। ऐसे नेता सिर्फ व सिर्फ अपने निजी स्वार्थ के लिए राजनीति में आते हैं और अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए परिस्थितियों के अनुसार दल बदल लेते हैं। उन्होंने कहा कि इसका परिचय देते हुए जालंधर की जनता ने सच्चाई की जीत पर मुहर लगाई हैं। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दल बदलूयों का मुंह काला के नारे लगाए। सुखविंद्र गिल ने कहा कि जनता अब लोगों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले लोगों का साथ देगी। इस अवसर पर अमरजीत कौर, वकील बंसल, बलकार सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमेल सैनी, जगरूप सिंह, प्रमोद मेहरा, जस्सी, संजू, मिश्रा, हवा सिंह, विक्की, सुभाष, सुरेश व अन्य मौजूद रहे।