(Fatehabad News) जाखल। एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए जाखल पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान दर्शन सिंह पुत्र अमरीक सिंह व निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र बलकार सिंह निवासी निवासी आदकवास लहरां, जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया है। दोनों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
थाना जाखल प्रभारी एसआई राधेश्याम ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 24 फरवरी को जाखल के गांव भूरथली निवासी गोविंदा की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर माया पैलेस, जाखल में आयोजित शादी में गया था। पैलेस के बाहर से अज्ञात चोर उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में जाखल पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एएसआई श्रवण कुमार ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को जाखल के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर इनके पास से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिए है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर