Fatehabad News : केंद्रीय जेल 2 हिसार में जेल लोक अदालत का आयोजन, एक बंदी को किया रिहा

0
173
Jail Lok Adalat organized in Central Jail 2 Hisar, one prisoner released
केंद्रीय जेल 2 हिसार में आयोजित लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करती सीजेएम गायत्री।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में केंद्रीय जेल 2 हिसार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम गायत्री ने की। विभिन्न अदालतों में लंबित तीन मामले रखे गए जो एक केस में एक बंदी को रिहा किया गया। इन 3 मामलों में एक बंदी को सजा मुक्त कर दिया गया।

सीजेएम गायत्री ने बताया कि जेल लोक अदालत हर महीने लगाई जाती है जिसमें केसों का निपटारा मौके पर ही जिला कारागार में ही किया जाता है। उन्होंने जिला कारागार का औचक निरीक्षण भी किया। इसके अलावा जेल परिसर का भी निरीक्षण किया और साफ सुथरा पाया गया। इस दौरान सीजेएम ने विचाराधीन महिला कैदियों बारे जेल प्रशासन से पूछताछ की। उन्होंने विचाराधीन महिला कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस के संबंध में कोई मौखिक शिकायत नहीं दी। कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया गया कि यदि उनके पास अपने केस को डिफेंस करने के लिए वकील नहीं है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुफ्त वकील ले सकते हैं ताकि वह कोर्ट में उनके केस की पैरवी कर सके। सीजेएम गायत्री ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहाबाद के हेल्पलाइन नंबर 01667-231174 व टोल फ्री नंबर 1800-180-2057 पर सुबह 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस को फोन द्वारा हर प्रकार की कानूनी सहायता व जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा के सभी जनविरोधी फैसलों को वापस लिया जाएगा : मुकेश प्रजापति