Fatehabad News : चेयरमैन जय सिंह पाल ने उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में की बतौर मुख्यातिथि  शिरकत

0
66
Jai Singh participated as the chief guest in the Independence Day celebrations at the sub-division level
(Fatehabad News) रतिया। 78वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय महिला महाविद्याल में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा विमुक्त घूमन्तु जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन जय सिंह पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्य अतिथि जय सिंह पाल ने उपमंडल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने शहीद उधम सिंह, शहीद भगत सिंह, शहीद देवेंद्र सिंह अमर वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है।

राजकीय महिला महाविद्याल में ध्वजारोहण कर परेड का निरिक्षण करते हुए ली मार्च पास्ट की सलामी

इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। उन्होंने इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया। उन्होंने उन वीर सैनिकों को भी सलाम किया, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हरियाणा विमुक्त घूमन्तु जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन जय सिंह पाल ने कहा कि अग्निविर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतु 5 लाख रूपये तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर बनाने का काम किया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। चेयरमैन जय सिंह पाल ने कहा कि हर सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब परिवारों को बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी. पी. एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधाएं देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे है।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा : चेयरमैन जय सिंह पाल

उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, अंत्योदय के जीवन को सुगम करना सरकार का लक्ष्य है। उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर मुहैया  करवाने का निर्णय लिया गया है।सरकार ने पिछले पौने 10 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानी व शहीद के परिजनों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ व सहरानीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर रतिया एसडीएम जगदीश चन्द्र, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह गरोहा, डी. एस. पी. जगदीश काजला, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, ब्लॉक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता, जिला प्रभारी सिरसा अंकित सिंगला, कालू राम ओड, मुखत्यार सिंह बाज़ीगर, सतपाल जिंदल, नपा वाइस चेयरमैन जोगिंद्र नन्दा, बीडीपीओ हनीश, विकास कुमार लंग्यान, बीईओ अनीता बाई, नपा सचिव संदीप भुक्कल, नंबरदार उधे सिंह, गुरचरण खोखर, विज्ञानं बागला, कपिल सिंगला, विंदिया बाज़ीगर, डा. अमित, श्याम कम्बोज, प्रवक्ता डा. नैब सिंह मंडेर, प्रिंसिपल डा. प्रेम मेहता सहित अन्य अधिकारी, पार्षद व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।