Fatehabad News : पर्यावरण को सुरक्षित रखना हर नागरिक का कर्तव्य, पौधे लगाने के साथ इनकी संभाल जरूरी : राजीव सेतिया

0
97
It is the duty of every citizen to protect the environment
मिशन ग्रीन सिटी के तहत पौधारोपण करते मंच सदस्य।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नागरिक अधिकार मंच फतेहाबाद तथा हुडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मेंटेनेंस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से मिशन ग्रीन सिटी फतेहाबाद प्रकल्प को आगे बढ़ाते हुए विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नागरिक अधिकार मंच ने मिशन ग्रीन सिटी के तहत बिजली घर व पुलिस चौकी में लगाए पौधे

नागरिक अधिकार मंच के संयोजक राजीव सेतिया के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत दोनों संगठनों के सदस्यों ने सैक्टर 3 में 33केवी बिजली घर तथा हुडा पुलिस चौकी में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और लोगों को भी पर्यावरण बचाने की इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की। राजीव सेतिया ने कहा कि नागरिक अधिकार मंच शहर की मूलभूत जरूरतों तथा समस्याओं को दूसरी समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिल कर समय-समय पर प्रमुखता से उठाता रहता है। मंच ने पर्यावरण को बचाने के लिए मिशन ग्रीन सिटी अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मंच के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, इससे मानव जाति के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है, इसके लिए ज्यादा से जायदा पेड़ पौधे लगाए जाएं व इनकी लगातार संभाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि मंच का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य पार्षद मोहन लाल नारंग, जेके शर्मा एक्सियन बिजली बोर्ड, कर्मचारी संदीप एसए ,पवन शर्मा पूर्व जेई बिजली बोर्ड, सुभाष सैनी, देवी लाल एडवोकेट, राजेन्द्र मलिक, केदार जांगड़ा, अरविंद सिंह, रामनिवास फौजी, जेके शर्मा सचिव एएचपीसी, विकास देहडू, रामनिवास शर्मा, पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर धर्मबीर शर्मा, रघुनाथ मास्टर सहित अनेक गणमान्य लोग इस अभियान का हिस्सा बने और पौधे लगाए।