Fatehabad News : निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए आचार संहिता की पालना जरुरी : सामान्य पर्यवेक्षक

0
54
It is necessary to follow the code of conduct for free and fair elections: General Observer
लघु सचिवालय के सभागार में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक लेते सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक जगदीशा केजी।
  • निगरानी टीमें आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों पर रखें पैनी नजर

(Fatehabad News) फतेहाबाद। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर गठित एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी टीम सहित अन्य नोडल अधिकारियों की टीम के सदस्यों की बैठक लेते हुए समान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने विस्तार से जिला प्रशासन की ओर से की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला, पुलिस पर्यवेक्षक एसआर हरिप्रसाद और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने भी चुनाव बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य:

सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही भारत निर्वाचन आयोग का एकमात्र लक्ष्य है। विधानसभा चुनाव के दौरान ये सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी मतदाता को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने की प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो उसका निपटारा तय समय अवधि में किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर इत्यादि की पूर्व अनुमति अवश्य ली जानी चाहिए।

मतदान केंन्द्रों की वेबकास्टिंग की हो पुख्ता व्यवस्था : पर्यवेक्षक

पर्यवेक्षक ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की भी पुख्ता व्यवस्था हो। मतदान के संबंध में शिकायतों के निराकरण हेतु सी-विजिल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। इसके साथ ही प्राप्त शिकायत का निराकरण 100 मिनट में करें। जिलों में अधिक से अधिक आदर्श मतदान केन्द्र बनाने के विशेष प्रयास किये जाएं। एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी व अन्य टीम विधानसभा आम चुनाव के दौरान गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम सभी नाके एक्टिव करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे जरूरी है कि अपनी ड्यूटी भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप करें और ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी करें।

स्टेटिक सर्विलेंस टीम निर्धारित नाकों पर वाहनों की चेकिंग करें ताकि अवैध धन, शराब आदि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग न हो

पर्यवेक्षक ने निर्देश दिए कि एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी से जुड़े सभी अधिकारी विधानसभा आम चुनाव-2024 की चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस विभाग की टीमों के साथ बेहतर तालमेल करके अपना कार्य करें। अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके। पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड टीम द्वारा एप और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं स्टेटिक सर्विलेंस टीम निर्धारित नाकों पर वाहनों की चेकिंग करें ताकि अवैध धन, शराब आदि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग न हो। उन्होंने कहा कि छोटी गाडिय़ों सहित बडी गाडिय़ों की भी चेकिंग की जाए तथा चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी अवश्य की जाए। इसके अलावा वीडियो सर्विलांस टीम उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले चुनाव प्रचार प्रसार वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करें ताकि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में चुनाव प्रक्रिया के प्रचार प्रसार गतिविधियों को शामिल किया जा सके।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने पर्यवेक्षकों को बताया कि जिला में विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध सहित सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। सभी टीम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रही है। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे निगरानी हो रही है।अवैध धन, मदिरा, अन्य मादक पदार्थों व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, अंडर ट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, एसडीएम एवं आरओ डॉ. जयवीर यादव, प्रतीक हुड्डा, डीएमसी संजय बिश्नोई, सीईओ सुरेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी शमशेर सिंह, कुलवंत सिंह, जयपाल सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीआरओ श्याम लाल, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, डीआईओ रमेश शर्मा सहित चुनाव से जुड़े नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : राणा जोहल के निवास पर रतिया कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का हुआ भव्य स्वागत