Fatehabad News : प्राथमिक शिक्षा को रोचक एवं बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना अनिवार्य: बीईओ रामरत्न

0
57
प्राथमिक शिक्षा को रोचक एवं बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना अनिवार्य: बीईओ रामरत्न
प्राथमिक शिक्षा को रोचक एवं बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना अनिवार्य: बीईओ रामरत्न

(Fatehabad News) टोहाना। खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न ने कहा कि बालवाटिका कक्षाओं को पढ़ाने वाले प्राथमिक शिक्षकों को खेल-खेल में नई शिक्षण गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहां शिक्षकों को बड़े ही रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया।

प्राथमिक शिक्षकों हेतु खेल आधारित नई शिक्षण गतिविधियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा को रोचक एवं बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिससे बच्चे शिक्षा को बोझ ना समझें, बल्कि शिक्षा को आनंद से रुचिकर वातावरण में सीखने को लालायित हों, इसके लिए जरूरी है कि शिक्षकों द्वारा ऐसा वातावरण देना जिससे बच्चा जिज्ञासु बने और बिना किसी डर के विद्यालय में आए। उसके लिए 60 प्राथमिक शिक्षकों को खेल-खेल में नई शिक्षण गतिविधियों से प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एमआईएस कोऑर्डिनेटर जगतार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए दो ग्रुप बनाये गए जिसमें 30-30 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सक्षम सहयोगी मुकेश सैनी व वीरचंद मैणी ने बताया कि विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका के बच्चों को रोचक तरीके से सीखाने के लिए टीचिंग लर्निंग मटेरियल दिया जाता है, जिसमें बच्चे खेल-खेल में सीखते है। मास्टर ट्रेनर एबीआरसी वेद प्रकाश, सोनू कुमार व सुमन रानी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित