कोरोना के नाम पर नशा, दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, रुपये भी ऐंठे

0
344
Intoxicated in the Name of Corona Medicine
Intoxicated in the Name of Corona Medicine

आज समाज डिजिटल, Fatehabad News:
फतेहाबाद में कोरोना का गलत फायदा उठाकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि कोरोना के समय दवा की जगह उसे नशीला पदार्थ दिया और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

वीडियो वायरल के नाम पर ऐंठे ढाई लाख

महिला ने बताया कि 2020 में कोरोना महामारी के दौरान आरोपी ने उसे कोरोना के नाम पर नशीली दवा दी। इसके बाद नशे की हालत में युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाया. इसके बाद युवक महिला को ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने पुलिस को शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी युवक उससे वीडियो वायरल करने के नाम पर अढ़ाई लाख रुपये भी ऐंठ चुका है।

बार बार करता था रुपयों की डिमांड

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और महिला से दवाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। महिला के अनुसार आरोपी युवक ने वीडियो बनाने के बाद लगातार उसे परेशान किया। वह बार-बार रुपयों की डिमांड करता था और इनकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.