(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय एवं श्रद्धा एजुकेशन एकेडमी, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में ‘शिक्षा, मानविकी और डिजिटल नवाचार : एक बहु-विषयक दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस सम्मेलन में शिक्षा और डिजिटल नवाचार के साथ-साथ मानविकी के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।
दूसरे दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के प्रो. उमेश आर्य, दिल्ली विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुषमा रानी, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजीव बत्रा, प्रिंसिपल राजेश मेहता, डॉ. गुरचरण दास, डॉ. जनक रानी सहित कई गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रोफेसर सुमन बिश्नोई की पुस्तक ‘अधिगम और शिक्षक के इंग्लिश मीडियम’ का लोकार्पण किया गया
सम्मेलन में प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सुमन बिश्नोई की पुस्तक ‘अधिगम और शिक्षक के इंग्लिश मीडियम’ का लोकार्पण किया गया। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रो. उमेश आर्य, प्रो. सुषमा, अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ. पदम डोंगल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इन सत्रों का संचालन सहायक प्रोफेसर सुमन लता, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. ज्योति, डॉ. कमला जोशी एवं प्रवक्ता सुनीता तलवाड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार ने इस सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को बधाई दी। इस दो दिवसीय कार्यशाला की संयोजक डॉ. गुंजन बजाज, डॉ. नरेंद्र कुमार और बलवंत को उनके उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्या डॉ. जनक रानी द्वारा विशेष रूप से सराहा। सहायक प्रोफेसर रेखा ने आभार प्रकट करते हुए सम्मेलन का समापन किया।
महाविद्यालय के उपाध्यक्ष संजीव बत्रा ने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट प्रबंधन कौशल से इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। संजीव बत्रा ने स्टाफ सदस्यों और संयोजकों को कार्यशाला के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने सभी को भविष्य में भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और प्रगति होती रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : फतेहाबाद में किसानों ने फूंका पंजाब के सीएम भगवंत मान का पुतला