Fatehabad News : हार से निराश होने की बजाय भविष्य में दोगुनी मेहनत से काम करें कार्यकर्ता : सुनैना चौटाला

0
99
Instead of being disappointed by the defeat, workers should work twice as hard in the future: Sunaina Chautala
कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनका धन्यवाद करती इनेलो प्रत्याशी रही सुनैना चौटाला।

(Fatehabad News) फतेहाबाद।  विधानसभा के आम चुनाव में फतेहाबाद से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने अग्रवाल कालोनी स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक में विधानसभा चुनाव में जहां हार के कारणों की समीक्षा की गई वहीं चुनावों में कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर सुनैना चौटाला ने उनका धन्यवाद भी किया। बैठक में सुनैना चौटाला ने विधानसभा के चुनाव के दौरान रही खामियों पर अपने विचार रखे और भविष्य में इन्हें दूर करने की बात कही।

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि हार और जीत चुनाव का एक हिस्सा है। इससे निराश होने की बजाय कार्यकर्ता इससे सीख लेकर भविष्य में और अधिक मेहनत करें ताकि भविष्य में प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो सके। सुनैना चौटाला ने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक ही पूरी जी-जान से कार्य किया। जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए लोगों से इनेलो के पक्ष में मतदान कराने का काम किया।

उन्होंने कहा कि चुनावों में कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, जिसके लिए वह कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हैं और सभी मतदाताओं का भी आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि चुनावों में जो खामियां रह गई थी, कार्यकर्ता उन्हें दूर करने के लिए अभी से प्रयास तेज कर दें। लोगों के बीच उनकी समस्याओं को जानें। भले ही वह फतेहाबाद से चुनाव न जीत पाई हों, लेकिन भविष्य में वह फतेहाबाद की जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करेंगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अधिक तैयारी के साथ प्रतियोगिता में लें भाग : डॉ. राजेश कुमार