Fatehabad News : जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य व रक्तदान के महत्व बारे दी जानकारी

0
97
Information given about the importance of health and blood donation in district level junior Red Cross training camp
जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस (विद्यार्थी) प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते वक्तागण।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ठाकर बस्ती में आयोजित करवाए जा रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस (विद्यार्थी) प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन नागरिक अस्पताल से उप सिविल सर्जन डॉ. भरत सरदाना ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी व रक्तदान के महत्व बारे विभिन्न प्रकार की जानकारी दी और रक्तदान करने हेतू जागरूक किया।

जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अनेक शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे कि प्रतिभागियों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाया जा सकें। इस अवसर पर तरूण गेरा ने कहा कि हमें निस्वार्थ एवं परोपकार के भाव के साथ स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता के संदेश के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

मदन गोपाल आर्य द्वारा विद्यार्थियों को योगा के बारे में बताया गया और कहा कि हमारे अंदर ऐसी ऊर्जा होनी चाहिए जो शारीरिक और दिमागी तौर से स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खत्म कर रहा है और आज के युवाओं को नशे से दूर रहकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता रोहताश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या बारे जानकारी दी गई।

इस मौके पर जेआरसी काउंसलर कृष्ण कुमार कुक्कड़, अंजु रानी, बबीता रानी, अनुज गांधी, नीलम, अलका, मंजीत कौर, वीना, संगीता, राजेश कुमार, हंस राज, मनोज, मुरारी लाल व संदीप सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : नशा मुक्त व ड्रग अवेयरनेस अभियान के तहत रैली निकाल नशा रोकने की ली शपथ