(Fatehabad News) रतिया। आज स्थानीय शाइनिंग स्टार स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में डायरेक्टर डॉक्टर नीरज कटारिया एवं प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका कटारिया द्वारा समस्त स्टाफ एवं समस्त बच्चों के साथ मिलकर के भारतीय ध्वज को लहराया गया तत्पश्चात डायरेक्टर डॉ नीरज कटारिया ने सभी बच्चों को एवं स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी इसके पश्चात प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका कटारिया ने सभी बच्चों एवं स्टाफ के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई संदेश दिया एवं तत्पश्चात सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की महत्वता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है यह बताते हुए श्रीमती मोनिका कटारिया ने बच्चों को बताया कि 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी और जिस आजादी के लिए बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन की आहुति एवं अपना सर्वोच्च सर्वस्व न्योछावर कर दिया और बच्चों को बताया कि हमारे लिए इस आजादी का क्या महत्व है तत्पश्चात सभी बच्चों ने नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया एवं स्कूल में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी कराई गई जिसमें दमके रूप में तिरंगा ध्वज के तीनों रंगों को सम्मिलित किया गया बच्चे विभिन्न तरह की रंग बिरंगी वेशभूषा में नजर आए और देशभक्ति के गीतों को गाकर पूरा माहौल देशभक्ति मय कर दिया गया।