Fatehabad News : शांति निकेतन स्कूल, ढ़िगसरा के प्रांगण में बडे़ धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवसः रेपस्वाल

0
73
Independence Day celebrated in the premises of Shanti Niketan School, Dhigsara: Repswal
(Fatehabad News) फतेहाबाद। शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल, ढ़िगसरा में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शांति निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला ने राष्ट्रीय ध्वज पहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित बच्चों से देश के शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय से विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, सॉग व कविताओं के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य श्री रणसिंह रेपस्वाल ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित बच्चों व अध्यापकों का मन मोह लिया और यही बच्चों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आज 15 अगस्त 2024 को भारत की आजादी को 77 साल पूरे हो चुके है। हमारा देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी दिन हमें अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से आजादी मिली थी।
उन्होंने बताया कि यह स्वतंत्रता देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के दशकों तक किए संघर्ष, त्याग व बलिदान का नतीजा है और 15 अगस्त का दिन इन स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी की सारगिराह के जश्न में डूबा रहता है। देश के प्रत्येक हिस्से में देशभक्ति के गाने गूंजते हैं। 15 अगस्त को स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में भारत का तिरंगा झंडा फहराया जाता है और देश की आने वाली पीढ़ीयों व आज के युवाओं को आज़ादी का मतलब सिखाने के लिए स्कूलों में भाषण प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।