Fatehabad News : गिल्ली मुंडी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर मनाया जश्न, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर दी प्रस्तुति

0
73
Independence Day celebrated in Gilly Mundi School
(Fatehabad News) टोहाना। गांव लहरियां स्थित गिल्ली मुंडी मेमोरियल कम्यूनिटी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम स्थल तिरंगे के रंग की थीम पर सजा नज़र आया। इस अवसर पर स्कूली बच्चे और समूह स्टाफ उत्साह से भरे दिखाई दिए। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पहुंचे बुआन कोठी अंतरराष्ट्रीय संस्था के वरिष्ठ सदस्य कुलवंत राय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा स्काऊट एंड गाइड छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि, स्कूल प्रबंधक व प्राचार्य द्वारा स्कूल विद्यार्थी परिषद के छात्रों को बिल्ला व सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देशभक्ति नृत्य से की गई।
इस मौके तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। इसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें बच्चों ने तलवारों पे सर वार दिया, ऐ मेरे वतन के लोगों, ये देश है वीर जवानों का, घर-घर तिरंगा आदि देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी व कविता, समूहगान, भाषण भी प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने भी देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों में देशभक्ति का जज्बा देखते छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियों के द्वारा ही आज की युवा पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम, कर्त्तव्यों व उत्तरदायित्व की भावना का विकास होता है तथा उन शहीदों को याद करके वीरता, जोश व देशभक्ति जागृत होती है। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के निदेशक सरदार सौदागर सिंह मुंडी, प्राचार्य राजेंद्र संडयाल, स्कूल स्टाफ सदस्य, अभिभावकगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।