(Fatehabad News) फतेहाबाद। गत दिवस दीप होटल में हुई डिस्ट्रिक फतेहाबाद पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से पिछली कार्यकारिणी को ही आगामी 3 वर्ष 2025-2028 के लिए चुन लिया गया। उल्लेखनीय है कि लगातार छठी बार इस कार्यकारिणी का चयन हुआ है।
सचिव गुलशन जुनेजा ने बताया कि पेट्रोलियम एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से गुरप्रीत सिंह रिटोल को प्रधान, बलजीत सिंह कुलडिया को संरक्षक, संजीव मोंगा को वरिष्ठ उपप्रधान, सुखदेव कालापीला को उपप्रधान, गुलशन जुनेजा को सचिव, प्रवीन आनंद को संयुक्त सचिव व देवेन्द्र मिढ़ा को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया।
उपरोक्त कार्यकारिणी डीलरों के हित में काम कर रही
पेट्रोलियम एसोसिएशन के डीलरों ने 3 वर्ष के लिए आगे अवसर दिया जाए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मिढ़ा ने तीन वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट व बैंलेसशीट पढ़कर सुनाई, सचिव गुलशन जुनेजा ने नए डीलरों को बिजनेस चलाने के टिप्स दिए।
वैट घटाने और वैट की वार्षिक रिटर्न भरने की मांग की गई
प्रधान गुरप्रीत सिंह रिटोल ने पिछले साल की एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री से मिलकर वैट घटाने और वैट की वार्षिक रिटर्न भरने की मांग की गई। श्री रिटोल ने कहा संगठनों के संघर्ष के चलते कमीशन में वृद्धि हुई है और यह संघर्ष आगे भी जारी रखना होगा। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों का उनकी टीम के पुर्ननिर्वाचन के लिए आभार जताया।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एक्सइन के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने की विरोध गेट मीटिंग, जमकर की नारेबाजी