Fatehabad News : कांग्रेस में सिर्फ हाजिरी भरने वालों और नोटों की गठड़ी वालों को टिकट दी 

0
3
In Congress, only those who marked their attendance and those with bundles of money were given tickets
अनाज मण्डी में डोर टू डोर जाकर वोटों की अपील करते इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला।
  • इनेलो-बसपा प्रत्याशी ने अनाज मण्डी में चलाया डोर टू डोर अभियान, व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत

(Fatehabad News ) फतेहाबाद। इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने आज फतेहाबाद अनाज मण्डी में दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से वोटों की अपील की। सुनैना चौटाला का अनाज मण्डी में व्यापारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। व्यापारियों में इनेलो प्रत्याशी के पक्ष में दिखते जबरदस्त उत्साह से मण्डी को अपनी बपौती समझने वाले विपक्षी उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। मण्डी के व्यापारियों का कहना है कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में व्यापारी हितों को लेकर जो काम किए गए, फतेहाबाद के व्यापारी आज भी उसे याद करते हैं।

हर वर्ग के लोग एकजुट होकर इनेलो का समर्थन कर रहे

अनाज मण्डी में डोर टू डो अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल एवं पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों और अभय सिंह चौटाला द्वारा किए जा रहे संघर्ष का ही नतीजा है कि आज फतेहाबाद विधानसभा के हर वर्ग के लोग एकजुट होकर इनेलो का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सिर्फ सत्ता की भूख है। उन्हें आम जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। यही कारण है कि आज हरियाणा में कांग्रेस में फूट लगातार बढ़ती जा रही है।

सारी कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक नेता के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई है। जिस तरह इंदिरा राज में कहा जाता था कि इंदिरा इज कांग्रेस-कांग्रेस इज इंदिरा, उसी तरह आज हरियाणा में कहा जाता है कि हुड्डा इज कांग्रेस, कांग्रेस इज हुड्डा। उन्होंने कहा कि बाप-बेटे द्वारा कांग्रेस पर कब्जा जमा लेने और वरिष्ठ नेताओं की बेकद्री के कारण कांग्रेस के कद्दावर नेता पार्टी से किनारा कर रहे हैं। कांग्रेस में बढ़ती फूट का ही नतीजा है कि कांग्रेस अध्यक्ष को रैली से दूरी बनानी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल सैलजा ही नहीं, महिला वर्ग के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। यही कारण है कि किरण चौधरी पहले ही कांग्रेस छोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ हाजिरी भरने वाले और नोटों की गठड़ी वालों को टिकट दी गई है।

तीन महीने में फतेहाबाद से नशे को जड़ से खत्म किया जाएगा

सुनैना चौटाला ने वोटों की अपील करते हुए कहा कि अगर फतेहाबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो नशे की दल-दल में फंसे युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोडऩा उनकी प्राथमिकता रहेगी। तीन महीने में फतेहाबाद से नशे को जड़ से खत्म किया जाएगा। फतेहाबाद को मेडिकल कॉलेज की जो सौगात मिली थी, भाजपा विधायक की नाकामयाबी के कारण वह कॉलेज यहां से शिफ्ट हो चुका है। उनके विधायक बनने पर मेडिकल कॉलेज को फतेहाबाद में बनवाया जाएगा। भट्टू में सेम की समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से आज विपक्षी नेता बौखला चुके हैं।

ऐसे नेताओं को जनता वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेगी। पूर्व एचसीएस प्रताप सिंह चावड़ा, जिला प्रधान बलविन्द्र कैरों, हलका प्रधान जगदीश जैलदार, बसपा नेता ईश्वर सिंह, वरिष्ठ नेता अंगद ढिंगसरा, शहरी प्रधान रमेश अरोड़ा, वरिष्ठ नेता भागीराम सोनी, सुमनलता सिवाच, संतोष माचरा, दलीप कथूरिया, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, अजय रोहज, विनोद मुंजाल, बलदेव सिंह दरियापुर, सतपाल सिद्धू, अमन शर्मा, कृष्ण मांझू, राजेन्द्र ढाका, दलीप माचरा, हनुमान सोनी सहित अनेक इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा पढ़ने और सुनने का अधिक महत्व: संत राजदास जी महाराज