(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसकी सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आने पर लघु सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-230146 तथा कम्यूनिकेशन सैल के दूरभाष नंबर 01667-224465 व 230722 पर सूचना दे सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : शनिवार को सात लाख 18 हजार 349 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग