Fatehabad News : बीएड कॉलेज में श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित ज्ञान तथा शिक्षा बारे विद्यार्थियों को बताया

0
146
In B.Ed. College, students were told about the knowledge and teachings related to the life of Shri Krishna
एमएम शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान में भाग लेते विद्यार्थी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में कल्चरल कमेटी द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षण महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन लता ने भाग लिय। उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण जी के जीवन से संबंधित ज्ञान तथा शिक्षा के बारे में विद्यार्थियों को बताया व जन्माष्टमी के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्री कृष्ण के जीवन से प्रभावित होकर हम उनसे शिक्षा व ज्ञान प्राप्त करके हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने गीता में अर्जुन को धर्म का पालन करने की शिक्षा की। श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म का महत्व बताया यानि बिना फल की इच्छा के काम करना। उन्होंने जीवन में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी और सत्य और अहिंसा का महत्व बताया। इस व्याख्यान में बीएड, बीएबीएड, डीएलएड के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ सदस्यों को जन्माष्टमी की बधाई दी वह विद्यार्थियों को जीवन में श्री कृष्ण के उपदेशों को अपनाने वह जीवन में अमल करने का संदेश दिया।