Fatehabad News : फतेहाबाद की जनता ने विश्वास जताया तो उसे टूटने नहीं दूंगा : अनिल ज्याणी

0
111
If the people of Fatehabad show faith, I will not let it break: Anil Jyani
(Fatehabad News) फतेहाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपने जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीमें फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जहां अनिल ज्याणी के पक्ष में प्रचार अभियान में जुटी है वहीं अनिल ज्याणी स्वयं भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर दिन-रात एक किए हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर करनाल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अनिल ज्याणी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा व पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन बिश्नोई से मुलाकात की और विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सांसद कुमारी सैलजा को फतेहाबाद विधानसभा में चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी।

सांसद कुमारी सैलजा व पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन से मिले अनिल ज्याणी, विधानसभा चुनावों को लेकर की चर्चा

फतेहाबाद से विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी ने स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने तकनीकी युग का सपना देखा तो विरोधी शोर मचाते थे और आज उसी तकनीक से हम आगे बढ़ रहे है। राजीव गांधी की सोच सरकार की नीतियों का लाभ हर गरीब तक पहुंचाने की थी। वे डॉ. अंबेडकर के सपने को पूरा करने की सोच रखते थे। आज राहुल गांधी भी उसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे है। अनिल ज्याणी ने कहा कि आज देश में जिस विकास की बात हो रही है, उसकी नींव पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही रखी थी। भाजपा के नेता काम करने की बजाय कांग्रेस की नीतियों और योजनाओं का श्रेय लेने का ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। अनिल ज्याणी ने कहा कि 10 सालों में विकास के मामले में पिछड़े फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल बनाना, यहां के लोगों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें ना खानी पड़े, महंगाई से जनता को राहत मिले, इसी को लेकर वे राजनीति में आए हैं। सेम, बाढ़ और सूखे जैसी समस्याओं से जूझ रहे किसानों को इन समस्याओं से छुटकारा दिलवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने वायदा किया कि अगर फतेहाबाद की जनता और पार्टी ने उन पर विश्वास जताया तो वे इस विश्वास को टूटने नहीं देंगे।