(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ब्रांच फतेहाबाद की मीटिंग आज भूना रोड स्थित लोक निर्माण पीडब्ल्यूडी स्टोर में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्रांच कोषाध्यक्ष व राज्य संगठन सहसचिव राजेश देवना ने की। संचालन ब्रांच सचिव कुलदीप जांगड़ा ने किया। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल दरियापुर बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनकी मांगों पर चर्चा की।
निगम कर्मचारियों को निकले जाने का यूनियन ने कड़े शब्दों में की निंदा
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए धर्मपाल दरियापुर ने कहा कि सिंचाई विभाग में कुरूक्षेत्र, टोहाना, नरवाना, अम्बाला, कैथल, रोहतक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को अधिकारियों ने नौकरी से निकाल दिया है। पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन सरकार के इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार 1 लाख 20 लाख कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा देने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं वास्तविकता कुछ और ही है।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से ब्रांच सचिव राणा पंवार ने बताया कि सिंचाई विभाग से निकाले गए कर्मचारियों को यदि सरकार ने दोबारा वापस नौकरी पर नहीं लिया तो यूनियन सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल दरियापुर ने कहा कि इस मामले को लेकर 16 जनवरी को केन्द्रीय कमेटी की बैठक करनाल में बुलाई गई है, जिसमें इस मामले पर विस्तार से चर्चा करके बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। बैठक में मुख्य सलाहाकार ईश्वर बागड़ी, बिकर सिंह, मुकुल, सुनील, मनोज, रिंकू सिंह, बलबीर, हरप्रीत, भागाराम, ज्ञानीराम, सुरेन्द्र, विनोद, सोनू गोदारा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संविधान हमें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की देता है स्वतंत्रता : डीसी
यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट