Fatehabad News : अगर एनपीएफएएम को निरस्त नहीं किया गया, तो किसान ग्रामीण हड़ताल करने को होंगे मजबूर

0
75
Fatehabad News : अगर एनपीएफएएम को निरस्त नहीं किया गया, तो किसान ग्रामीण हड़ताल करने को होंगे मजबूर
जिलेभर में ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल मार्च निकालते किसान।
  • एसकेएम के आह्वान पर किसानों ने गणतंत्र दिवस पर जिलेभर में निकाली ट्रैक्टर कार व मोटरसाइकिल परेड, बड़े पैमाने पर हुए किसान मजदूर हुए शामिल

(Fatehabad News) फतेहाबाद। एनपीएफएएम को वापस लेने और 9 दिसंबर 2021 को एनडीए-2 सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ एमएसपी सी2+50 प्रतिशत पर कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद, ऋण माफी सहित अन्य मुद्दों पर किए गए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिलेभर में गणतंत्र दिवस पर जिले की सभी तहसीलों पर ट्रैक्टर व मोटरसाईकल मार्च निकाले गए।

इस परेड में काफी संख्या में किसान और मजदूरों ने भाग लिया। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक जगतार सिंह ने बताया कि जिला में फतेहाबाद, भट्टू, रतिया, कुलां, जाखल, टोहाना व भूना में परेड निकाली गई। इनमें संयुक्त किसान मोर्चा के घटक अखिल भारतीय किसान सभा, किसान महासभा, भारतीय किसान युनियन एकता (उग्राहां), भारतीय किसान युनियन घासीराम नैन, जम्हूरी किसान सभा, सीटू, खेत मजदूर यूनियन व पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसान, मजदूर शामिल हुए।

संयुक्त समन्वय बैठक 12 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रस्तावित

उन्होंने बताया कि अब देशभर में सभी राज्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे और अपने राज्य की विधानसभा सत्रों में एनपीएफएएम को अस्वीकार करने के लिए प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि एसकेएम (एनपी)-केएमएम के साथ संयुक्त समन्वय बैठक 12 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रस्तावित है।

एसकेएम श्रमिकों और अन्य सामाजिक तबकों के साथ व्यापक एकता बनाने के लिए प्रयास करेगा। जगता सिंह ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनपीएफएएम के कॉर्पोरेट समर्थक एजेंडे को वापस नहीं लेने पर अड़े रहते हैं, तो अगले तीन महीनों के भीतर किसान अखिल भारतीय ग्रामीण हड़ताल करके संघर्ष को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कॉर्पोरेट विरोधी तबकों से किसानों के संघर्ष का समर्थन करने के लिए आगे आने की अपील की।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : भाजपा नेता चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा ने फिरोजपुर में झिरका में किया ध्वजारोहण