(Fatehabad News) फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव-2024 को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए फतेहाबाद पुलिस अभी से अपनी तैयारियों में जुट गया है। चुनावों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए फतेहाबाद पुलिस तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देशों में कहा कि चुनाव को लेकर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त रखें । उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें। जिला के अंदर एवं साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर स्थापित किए जाने वाले नाकों व अन्य संदिग्ध मार्गों पर भी नाकाबंदी कर आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों को बारी की से चेक करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें ।
पुलिस अधीक्षक मोदी ने कहा कि यदि कोई अवैध तौर से मतदाता को तंग कर रहा है या धनबल-बाहुबल का प्रयोग कर रहा है या मतदाताओं को गैर कानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश करे तो 112 या संबंधित एसएचओ को तुरन्त सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी अराजक तत्व ने विघ्न डालने की कोशिश भी की तो खैर नहीं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।