(Fatehabad News) फतेहाबाद। सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नंगल ब्रांच जिला फतेहाबाद के निरंकारी सत्संग भवन में रविवार, 8 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर के दौरान सत्संग का भी आयोजन
जिसकी अध्यक्ष्ता सन्त निरंकारी मंडल के केन्द्रीय योजना सलाहकार बोर्ड के संयोजक एस एल गर्ग करेंगे। टोहाना जोन के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान सत्संग का भी आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मानव कल्याणार्थ नंगल ब्रांच के अतिरिक्त आस-पास की ब्रांचों रतिया, जलोपुर से भी श्रद्धालु भक्त एवं रक्तदाता सम्मिलित होंगे। उन्होंने सत्संग कार्यक्रम में सभी प्रेमी सज्जनों से सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है।
मिशन द्वारा अभी तक 8528 रक्तदान शिविरों के आयोजन से लगभग 1385921 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। सन्त निरंकारी मिशन का ध्येय सदैव मानवता की सेवा करना ही रहा है, जिसमें निरंकारी मिशन का प्रत्येक भक्त निरंतर अपना सहयोग देता आ रहा है। लोक कल्याणार्थ यह नि:स्वार्थ सेवाएं निरंतर जारी है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 6 5G फोन पर 6000 रुपये की बचत करें Realme Days Sale
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा-डीसी कैप्टन मनोज कुमार
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : कीड़े और सुंडी के कारण 8 एकड़ भूमि में खराब हुई फसल, हल चलाकर किया नष्ट