(Fatehabad News) फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस द्वारा मेडिकल नशा बेचने वालों के साथ-साथ सप्लायरों की धरपकड़ को लेकर दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रोशन लाल पुत्र हरी सिंह निवासी न्यू सलीमपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
990 नशीली गोलियां की बरामद
HSNCB फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक कपिल कुमार ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 22 अगस्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भूना रोड, फतेहाबाद पर ऑटो मार्किट के सामने से बाइक सवार युवक को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवक की पहचान रोहित कुमार पुत्र मलूक चंद निवासी अशोक नगर फतेहाबाद के रूप में हुई थी।
पुलिस ने उसके पास से 990 नशीली गोलियां बरामद की थी। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने युवक से पूछताछ के आधार पर उसे नशीली गोलियां सप्लाई करने के आरोपी रोशन लाल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार