(Fatehabad News) रतिया। हिसार मंडल के ए. डी. जी. पी डा. एम. रवि किरण ने ड्रग मुक्त कार्यक्रम में समाजसेवी डा. सुरेश मेहता को नशे के खिलाफ अच्छा काम करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान आस्था मोदी भी साथ मौजूद रही। ड्रग मुक्त कार्यक्रम में नशे की जटिल समस्या को खत्म करने के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा भी हर संभव सहयोग करने का वायदा किया गया। उन्होंने खुशी जताई की उनके गांव को ड्रग मुक्त गांव का सम्मान मिला है। इस पर आने वाली पीढ़ी भी गर्व महसूस करेगी और हर प्रकार के ड्रग्स व नशे से युवा पीढ़ी दूर रहेगी। ड्रग मुक्त अभियान में अपने व अपने परिवार को इस समस्या से दूर रख कर भी आप इस अभियान में बड़ा योगदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य
यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त
यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज