Fatehabad News :हिसार मंडल के ए. डी. जी. पी ने ड्रग मुक्त कार्यक्रम में डॉ . सुरेश मेहता को किया सम्मानित 

0
154
Hisar division's A.D.G.P honored Dr. Suresh Mehta in the drug free program
(Fatehabad News) रतिया। हिसार मंडल के ए. डी. जी. पी डा. एम. रवि किरण ने ड्रग मुक्त कार्यक्रम में समाजसेवी  डा. सुरेश मेहता को नशे के खिलाफ अच्छा काम करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान आस्था मोदी भी साथ मौजूद रही। ड्रग मुक्त कार्यक्रम में नशे की जटिल समस्या को खत्म करने के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा भी हर संभव सहयोग करने का वायदा किया गया। उन्होंने खुशी जताई की उनके गांव को ड्रग मुक्त गांव का सम्मान मिला है। इस पर आने वाली पीढ़ी भी गर्व महसूस करेगी और हर प्रकार के ड्रग्स व नशे से युवा पीढ़ी दूर रहेगी। ड्रग मुक्त अभियान में अपने व अपने परिवार को इस समस्या से दूर रख कर भी आप इस अभियान में बड़ा योगदान कर सकते हैं।