- 7.54 ग्राम हैरोइन सहित एक नशा तस्कर को गुरुनानक पुरा मोहल्ला, शहर फतेहाबाद से किया काबू
(Fatehabad News ) फतेहाबाद। फतेहाबाद हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलोत के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नशा तस्कर को 7.54 ग्राम हैरोइन सहित काबु करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में प्राथमिक जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फतेहाबाद के प्रभारी उप निरीक्षक कपिल देव ने बतलाया कि नशीले पदार्थ की रोकधाम के संबंध में स.उ.नि. महेश कुमार अपनी टीम सहित रतिया चुंगी फतेहाबाद पर मोजूद थे कि मुखबर खास ने सुचना दी कि गुरुमुख पुत्र अवतार सिहं वासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला शहर फतेहाबाद नशीला पदार्थ हैरोईन बेचने का धन्धा करता है, जो मोका पर अपने घर मे नशीला पदार्थ हैरोईन बेच रहा है।
जिस पर स.उ.नि महेश कुमार ने टीम सहित मोका पर उसके घर जाकर गुरुमुख सिहं को काबु करके नियमानुसार कानुन की पालना करते हुये राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर तलाशी अमल में लाई तो उसके पास 7.54 ग्राम हैरोईन बरामद हुई।
जिसके संबंध में थाना शहर फतेहाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। उप निरीक्षक कपिल देव प्रभारी युनिट फतेहाबाद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। आमजन के सहयोग से ही नशा मुक्त फतेहाबाद, नशा मुक्त हरियाणा व नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी