Fatehabad News : हरियाणा लैब एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस को समर्थन

0
132
Haryana Lab Association supports Congress
भिवानी में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मांग पत्र व समर्थन पत्र सौंपते मेडिकल लैब एसोसिएशन सदस्य।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा मेडिकल लैब एसोसिएशन ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है। मेडिकल लैब एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव सेतिया ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस भिवानी में हुई राजनैतिक रैली में मंच सांझा करते हुए लैब एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लीडर ऑफ अपोजिशन व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मांगपत्र व सशर्त समर्थन पत्र सौंपा।

उन्होंने कहा कि लैब एसोसिएशन ने कांग्रेस को इसलिए समर्थन दिया है क्योंकि मौजूदा सरकार द्वारा लैब संचालन के लिए थौपे गए अनावश्यक कानूनों में संशोधन करते हुए समूचे प्रदेश में चल रही 20 हजार लैब तथा इस प्रोफेशन में कार्यरत 1 लाख से ज्यादा युवाओं के रोजगार को सुरक्षित किया जा सके।

लैब एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उनका संगठन अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 सालों से संघर्षरत रहा ही लेकिन बीजेपी सरकार की कॉर्पोरेट कल्चर के हक में बनाई गई नीतियों तथा सरकार द्वारा लगातार की गई अनदेखी व वायदा खिलाफी और झूठे वायदों से लैब संचालकों में काफी निराशा है। वर्तमान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : डीसी और एसपी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण, किए जा रही व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक