(Fatehabad News) फतेहाबाद। शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला ने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि गुरु नानक जयंती हर साल सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर मनाई जाती है। यह सिख समुदाय में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और इसे हर साल विश्वभर में मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि आज विश्वभर में गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती मनाई जा रही है। यह त्योहार हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है। सिख धर्म के लोगों के लिए यह दिन विशेष होता है क्योंकि इसी दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था और इस वजह से हर साल इस दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इसे गुरु पूरब या गुरु प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन गुरुद्वारों एवं घरों को को रोशनी से सजाया जाता है और प्रभात फेरी निकाली जाती है व दिन भर भजन-कीर्तन के साथ जगह-जगह पर लंगरों का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में बच्चों को गुरूवाणी का बोध करवाया गया और गुरू नानक देव जी के बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि दुनिया की हर जगह और हर प्राणी में ईश्वर मौजूद है, इसलिए हमें बुरे कार्य नही करने चाहिए और न ही किसी को सताना चाहिए। हमें पूरी ईमानदारी व मेहनत से अपना पेट भरना चाहिए और अपनी मेहनत की कमाई से जरूरत मंद की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि भोजन शरीर को जीवित रखने के लिए आवश्यक है, इसलिए लोभ-लालच के लिए इसे संग्रह नही करना चाहिए और अपने कर्मों की ईश्वर से सदैव क्षमा याचना करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी