(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर महिला विंग प्रधान रीतू के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र में हुई गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम बीजेपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।आज क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के आह्वान पर लिपिकीय कर्मचारियों के पैदल यात्रा 21 जुलाई को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रही थी,जिसको सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों को बर्बरतापूर्ण तरीके से गिरफ्तार कर लिया है जिससे कर्मचारियों में रोष दोगुना बढ़ गया है। जिला फतेहाबाद में लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों ने महिला विंग प्रधान रितु के नेतृत्व भाजपा कार्यालय के सामने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद , तानाशाही सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया।
जिला प्रधान संदीप पुनिया के नेतृत्व में फतेहाबाद से एक टीम पैदल मार्च में कुरुक्षेत्र से पंचकुला के लिए शामिल हुई।जिला प्रधान ने बताया की हमारी राज्य कार्यकारिणी शांति पूर्ण तरीके से जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाह रही थी,सरकार की मंशा कर्मचारियों के प्रति बेहद नकारात्मक है ,हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना बेहद निंदनीय है, क्लेरिकल एसोसिएशन का कहना है कि अब यह आंदोलन ओर तेज होगा,यदि जल्दी ही हमारे साथियों का छोड़ा नहीं जाता और मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी समय में पूरा का पूरा लिपिक वर्गीय कर्मचारी 28 जुलाई को पंचकुला कुच करने को मजबूर होगा,जिसके लिए पूर्ण रूप से सरकार जिम्मेदार होगी।आप नेता अनुराग ढांडा ने ट्वीट कर लिपिकीय वर्ग की मांग को जायज ठहराया व सरकार के तानाशाही रवैया की निंदा
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल
यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण