(Fatehabad News) रतिया। आज मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया के प्रांगण में सद्भावना दिवस मनाया गया। सद्भावना दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा तथा सभी कक्षाओं में बच्चों ने समाज को आदर्श, एकीकृत तथा समावेशी बनाने की शपथ ग्रहण करके आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया। विद्यालय प्राचार्य लोकेश खुराना ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि भारतवर्ष में हमारे दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सम्मान में 20 अगस्त को उनकी जयंती पर सद्भावना दिवस मनाया जाता है ।
इस वर्ष हम उनकी 79 वी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मना रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि सद्भावना दिवस का लक्ष्य सामाजिक एकीकरण और राष्ट्रीय सामंजस्य तथा सामाजिक न्याय की भावना को बढ़ाना बढ़ावा देना है, ताकि लोगों को एक ऐसा समाज बनाने की दिशा में प्रेरित किया जा सके जो समावेशी , सांप्रदायिक सद्भाव तथा राष्ट्रीय एकता का परिचायक समाज बन सके। विद्यालय प्रबंधक वसंतलाल बत्रा चेयरपर्सन कन्नूप्रिया खुराना उप प्राचार्य साक्षी बत्रा ने अपने संबोधन में सामाजिक शांति तथा सामाजिक तालमेल का संदेश दिया ।