Fatehabad News : एनसीसी के लिए एमएम कॉलेज में छात्राओं का किया गया चयन

0
150
Girls were selected for NCC in MM College
एमएम कॉलेज में एनसीसी चयन प्रक्रिया में भाग लेती छात्राएं।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र में प्रथम वर्ष की छात्राओं का एनसीसी में चयन किया गया। एनसीसी में चयन को लेकर प्रथम वर्ष की छात्राओं में काफी उत्साह नजर आया। हरियाणा गल्र्स बटालियन से सुबेदार महीपाल, बीएचएम साहीराम, हवलदार संदीप व हवलदार प्रभु एनसीसी में छात्राओं के चयन को लेकर विशेष तौर पर कॉलेज में पहुंचे। कॉलेज में द्वितीय व तृतीय वर्ष की एनसीसी छात्राओं ने उनका स्वागत किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने छात्राओं को एनसीसी के महत्व बारे बताया।
उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन का महत्व बताया और कहा कि जीवन में बिना अनुशासन के कुछ हासिल कर पाना संभव नहीं है। चयन प्रक्रिया कॉलेज एनसीसी महिला विंग की अधिकारी कैप्टन डॉ. रजनी वर्मा की देखरेख में आयोजित की गई। प्रक्रिया में प्रथम वर्ष की छात्राओं से रेस, लिखित और मौखिक परीक्षा करवाई गई। एनसीसी की केवल 20 सीटों के लिए 50 से अधिक छात्राओं ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। कैप्टन रजनी वर्मा ने छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा की और एकता और अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।