Fatehabad News : जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

0
121
जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त
जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन व भव्य मनाने के लिए अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करें। इसके साथ ही गीता महोत्सव के आयोजन में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं व शहर के गणमान्य व्यक्तियों का भी सहयोग अपेक्षित रहेगा। यह आयोजन सरकारी स्तर तक सीमित न रहे बल्कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों व प्रबंधों के लिए संबंधित अधिकारियों व जिला की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

9 से 11 दिसंबर तक पंचायत भवन में गीता के रंग में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

उपायुक्त ने कहा कि समारोह से जुड़े अन्य कार्यों व प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की कमेटियां भी गठित की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां कुरुक्षेत्र में आगामी 15 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है वहीं सभी जिलों में जिला स्तरीय गीता महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा हैं। जिला में 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव का आयोजन पंचायत भवन में किया जाएगा। इसके तहत प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, ग्लोबल चैंटिंग व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की लगाई ड्यूटियां

उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध वक्ता व विद्वानजन आमजन को गीता ज्ञान के रहस्य व उपदेशों का मर्म समझाएंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में शैक्षणिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक व गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण हों और गीता की झलक दिखनी चाहिए। गीता जयंती महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाला प्रत्येक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के जीवन अथवा गीता के ज्ञान व उपदेश पर आधारित हो जिससे आमजन को सार्थक संदेश मिले।

समारोह स्थल पर सभी विभाग स्टॉल के माध्यम से दें योजनाओं की जानकारी

पायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि शोभायात्रा के लिए पुलिस विभाग की मदद से सुरक्षित व बाधारहित रूट निर्धारित किया जाए। इसके अलावा सभी विभाग पंचायत भवन में गीता जयंती समारोह स्थल पर अपनी-अपनी स्टॉल लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि इन स्टॉलों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी हासिल करें। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई, रंगोली, मॉडल, प्रश्नोत्तरी, पार्किंग, बिजली, पानी व शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पर्याप्त तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी व स्टॉल में लोगों को अपने द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री करने का मौका मिलेगा वहीं इनकी गतिविधियों का प्रचार भी आमजन में हो सकेगा। उपायुक्त ने सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में अपना पूर्ण योगदान व सहयोग करें ताकि कार्यक्रम को और अधिक भव्य बनाया जा सके।

ये रहे मौजूद:-

बैठक में एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी संजय बिश्रोई, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी जयपाल सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा जिला की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित